छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे , बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़ स्वाभिमान के
कवर्धा । 13 दिसम्बर 2020। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर आज 13 दिसम्बर को वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले इस वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए कबीरधाम जिले में 16 54 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था।वर्चुअल मैराथन दौड़ में युवाओं से लेकर अफसरों में भारी उत्साह देखा गया। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, वनमण्डलाधिकारी दिलराज प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर विपुल गुप्ता, भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक भूपेंद्र ठाकुर, जिला खेल अधिकारी आरती पांडेय, और पुलिस तथा सुरक्षा बल की तैयारियों में लगे जिले के सैकड़ो युवाओं ने इस वर्चुअल मैराथन दौड़ में शामिल हुए।
कलेक्टर शर्मा ने राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस वर्चुअल मैराथन में प्रदेशवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ के सफल आयोजन में सहभागी बनने की अपील की गई है।
वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी कहीं भी समूह के रूप में एकत्रित नहीं हुए। प्रतिभागी घर, उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़ लगाई। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने वीडियो अथवा फोटो को हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक व ट्वीटर पर अपलोड भी किया जा रहा है ।