Breaking News

घोर नक्सल प्रभावित इलाके के संगम गांव में पुलिस ने मोर मितान कार्यक्रम आयोजित किया

कांकेर– घोर नक्सल प्रभावित इलाके के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र संगम गांव में पुलिस ने मोर मितान कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान आस-पास के क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. पुलिस के आला अफसर जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने ढोल और मांजरे से नृत्य कर भव्य स्वागत किया और फूल बरसाए. इस दौरान पुलिस के आला अफसरों ने ग्रामीणों को कम्बल बांटे और नृत्य करने वाले ग्रामीणों को पुरस्कृत भी किया.

इस दौरान एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि पुलिस कोई बाहर का व्यक्ति नहीं है. आप सभी आम जनता के बीच का ही व्यक्ति है. पुलिस समाज का ही अंग है. जो शांति और सुरक्षा के लिए कार्य करता है. आप सभी पुलिस का मित्र समझ कर सहयोग करें, जिससे कि शांति व्यवस्था बनी रहे. गांव में सभी लोग जाति धर्म वर्ग संप्रदाय के लोग भाईचारा बनाकर जीवन व्यतीत करें. आस-पास में कोई भी अपराध हो तत्काल पुलिस को सूचना दें, तथा मोबाइल फोन और व्हाट्सएप से मैसेज करते समय अपशब्दों का प्रयोग ना करें.

एसपी ने समझाया कि चिटफंड कंपनी से दूर रहें और अपना पैसा इन्वेस्ट ना करें. अपने आधार नंबर, एटीएम पिन कोड को किसी भी अजनबी को ना बताएं. साथ ही किसी भी प्रकार के घटना का भी जानकारी पुलिस विभाग को तत्काल दें. कोई भी संदिग्ध गांव में घूमे और कोई लालच दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, पुलिस विभाग जनता की सेवा में तत्पर रहेगा.

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *