Breaking News

करपात्री ग्राउंड कवर्धा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को ट्रैक सूट का किया गया वितरण।

शारीरिक माप तौल और लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए पूर्ण सहयोग करने दिया गया आश्वासन।

कबीरधाम l पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा आज दिनांक 03/12/2020 को करपात्री ग्राउंड जाकर पुलिस भर्ती, थल सेना, आदि भर्ती की तैयारी कर रहे महिला पुरुष अभ्यर्थियों से मिलकर अपना परिचय देते हुए भर्ती की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, तथा उपस्थित अभ्यर्थियों को ठंड के दिनों का विशेष ध्यान रखते हुए ट्रैक सूट का वितरण भी किया गया साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि किसी भी अभ्यर्थी को भर्ती की तैयारी संबंधी जानकारी की आवश्यकता महसूस हो तो बेझिझक होकर कार्यालय में आकर मुलाकात कर सकते हैं, साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि पुलिस टीम के ट्रेनर के रूप में प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी और दो आरक्षको को आप लोगों की तैयारी के लिए नियुक्त कर दिया गया है जो आप को आवश्यक दिशा निर्देश प्रतिदिन देते रहेंगे। साथ ही कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी से बचाव का विशेष ध्यान रखने कहा गया मुंह पर मास्क और समय-समय पर हाथ सेनीटाइज करते रहने, एक दूसरे से हाथ ना मिलाने तथा तैयारी के दरमियान दूर दूर रहकर रनिंग व आदि फिजिकल एक्टिविटी करने कहा गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी बोडला अजीत ओगरे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश यादव, ट्रेनर प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी एवं अधिक संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए महिला पुरुष अभ्यर्थी उपस्थित रहे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …