Breaking News

अवैध धान परिवहन पर चिल्फ़ी पुलिस थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

12 चक्का ट्रक में 626 बोरी कुल 252 क्विल्टन धान जप्त ।

उत्तरप्रदेश फतहपुर से छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा था धान

धान की कीमत 3,78,225 व ट्रक की कीमत 16 लाख कुल 19 लाख 78 हजार 225 रुपये की मशरूका जप्त

थाना चिल्पी द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार अवैध धान परिवहन पर सतत निगाह रखी जा रही है, इसी तारम्य में थाना चिल्पी व खाद्य विभाग द्वारा दिनांक 30.11.2020 को अवैध धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना के सामने नाकाबंदी लगाकर चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक एम0एच0/ 06 ए क्यू 2509 उत्तरप्रदेश से रायपुर की ओर जा रहा था, जिसे चेक करने पर ट्रक में धान भरा होना पाया गया, धान परिवहन के संबंध में चालक के पास छत्तीसगढ़ शासन के तरफ से कोई भी वैध दस्तावेज अथवा अनुमति नहीं होना पाया गया । चालक से पुछताछ करने पर बताया कि ट्रक में 626 बोरी में 256 क्विटंल धान लोड है, मौके पर जिला खाद्य विभाग को सूचित कर जिला खाद्य टीम द्वारा कार्यवाही कर उक्त धान ट्रक को जप्त किया गया। धान की कीमत करीबन 3,78,225/-रूपये एवं परिवहन कें उपयोग में लाये गये ट्रक की कीमत करीबन 16,00,000/-रूपये है, उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, अजीत कुमार ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी व चिल्पी स्टॉप एवं 112 द्वारा सफल कार्यवाही की गई ।

एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्यवाही — चिल्फ़ी पुलिस द्वारा बिगत एक हफ्ते में अवैध धान की दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुवे दो ट्रक में कुल 1250 से भी अधिक बोरी धान जप्त किया गया है ।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …