Breaking News

बेमेतरा जिले की 102 समितियों के 113 उपार्जन केंद्रों मे होगी धान खरीदी

इस वर्ष 11965 नये किसानों ने कराया पंजीयन
बेमेतरा | 26 नवम्बर 2020-बेमेतरा जिले मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की सभी आवश्यक तैयारियाँ अंतिम चरण मे है। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने खाद्य, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि धान उपार्जन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। इस वर्ष जिले की 102 समितियों के 113 उपार्जन केंद्रों के द्वारा धान खरीदी की जायेगी, सभी धान खरीदी केन्द्रों की साफ-सफाई, फेंंिसग की व्यवस्था, विद्युत, जनरेटर, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, इन्टरनेट कनेक्शन, बारदानों की व्यवस्था, आर्द्रतामापी यंत्र, उपार्जन केन्द्र मे तौल बाट का व्यवस्था एवं उनका सत्यापन कर लिया गया है, बेमौसम बारिश से बचने के लिए तारपोलिन की व्यवस्था, डेनेज की व्यवस्था भी रहेगी। महात्मा गांधी नरेगा के अन्तर्गत खरीदी केन्द्रों मे चबुतरा का निर्माण भी कराया गया है। 01 दिसंबर 2020 से खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु कृषकों का पंजीयन 17 अगस्त 2020 से प्रारंभ कर 17 नवंबर 2020 तक पूर्ण किया गया, जिलें में विगत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में 116834 कृषकों के द्वारा 152956.38 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराकर 526315 मी.टन धान की खरीदी की गई थी, वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 128799 कृषकों के 161799 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन करवाया गया, विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 11965 किसानों में वृद्धि/नवीन पंजीयन किया गया है, तथा पंजीकृत धान के रकबे में 5.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जिले में विगत वर्ष 54 समितियों के 91 उपार्जन केंद्रो के द्वारा धान खरीदी की गई थी जो इस वर्ष बढ़कर 102 समितियों के 113 उपार्जन केंद्रों के द्वारा धान खरीदी की जायेगी। इस वर्ष धान खरीदी हेतु समितियों के प्रबंधकों, कम्प्यूटर आपरेटर, तथा नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें गुणवत्ता युक्त धान खरीदी एवं साथ ही नवीन धान उपार्जन केंद्रों में अच्छी व्यवस्था करने के के निर्देश दिए गए।
जिले में सुव्यवस्थित धान खरीदी के लिए 102 समितियों में कलेक्टर द्वारा जिला नोडल अधिकारी, 113 उपार्जन केंद्रों में केंद्रवार नोडल अधिकारी तथा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 10 चेकपोस्ट में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।धान खरीदी हेतु जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में नवीन बारदाना/पीडीएस बारदाना/मिलर से प्राप्त बारदाना तथा एचडीपीई बारदाना की व्यवस्था की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी हेतु गतवर्ष की भंाति खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व 27 नवंबर 2020 से टोकन वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …