Breaking News

शौर्य पुस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा l 19 नवम्बर 2020-राज्य शौर्य पुस्कार प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को राज्य के वीर बच्चों को राज्य शौर्य पुरस्कार से पुरस्कृत करते है, इस वर्ष भी पुरस्कार के लिए छŸाीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा जिले के वीर बच्चों से आवेदन आमंत्रित है, योजना की प्रमुख बिन्दू निम्नानुसार हैः-बालक/बालिका द्वारा अपने जान की परवाह किये बिना दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का कार्य किया गया। (कानूनी प्रावधान के अनुसार किया गया वीरता कार्य) घटना दिनांक को बालक/बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक न हो। शौर्य कार्य की अवधि 01 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 के मध्य हो। आवेदन पत्र सक्षम प्राधिकारी तथा जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसित होना आवश्यक है। जिसके लिए आवश्यक प्रमाण पत्र हैं जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसा पत्र, एफ.आई.आर. की प्रति अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रो की प्रति जो इस बाबत् प्रकाशित हुआ हो। बालक/बालिका के दो पासपोर्ट साईज के वर्तमान रंगीन फोटो ग्राफ्स/सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं 04 अतिरिक्त पासपोर्ट साईज के फोटो। घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित (पुलिस या अन्य विभाग) आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020।

पुरस्कृत बालक/बालिकों को मेडल प्रशस्ति-पत्र, नगद पुरस्कार राशि 15000/- एवं प्रति वर्ष छात्रवृŸिाि प्राप्त होगी। 1 जुलाई 2019 से 31 दिसंबर 2020 तक के बीच जिन बच्चों ने सहासिक कार्य किया हो वे 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोबिया जिला बेमेतरा छ.ग. में कार्यालयीन समयावधि में जमा कर सकते हैं।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …