Breaking News

चारभाठा पुलिस को मिली सफलता 08-जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ने में चौकी चारभाठा पुलिस को मिली सफलता।

कबीरधाम । 11 नवंबर 2020 पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, तथा उप पुलिस अधीक्षक बीआर मंडावी व निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी कवर्धा के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी  गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10/11/2020 को दौरान जुर्म जरायम पतासाजी के सूचना मिला की ग्राम हथलेवा में आम जगह पर कुछ जुआरियान 52 पत्ती ताश में रुपए पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं की मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया। ग्राम हथलेवा के आम जगह पर आरोपी, 01. विजय भारती पिता अंकलहा भारती उम्र 30 वर्ष, 02. राजेश पिता अंकलहा भारतीय उम्र 22 वर्ष 03 सोनू पिता राधेलाल बंजारे उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम हथलेवा 04. दशरथ कौशिक पिता शंकर कौशिक उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बाजार चारभाठा 05. बलराम यादव पिता बहाल यादव उम्र 30 वर्ष 06. घनश्याम भास्कर पिता सीताराम भास्कर उम्र 21 वर्ष 07. अश्वनी यादव पिता काशीराम यादव उम्र 18 वर्ष 08. दिनेश निषाद पिता कमरू निषाद उम्र 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम हथलेवा चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ को पकड़े जिनके पास फड़ से कुल नगदी रकम 3610 रुपये, 52 पत्ती ताश एवं प्लास्टिक की पट्टी 2 नग मोमबत्ती जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से अपराध क्रमांक 635, 636/2020 धारा 13 जुआ एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, एएसआई विजय राडेकर, प्रधान आरक्षक 92 लवकेश खरे, प्रधान आरक्षक 296 ओम प्रकाश ध्रुव ,आरक्षक 807 हेमंत राजपूत ,आरक्षक 784 बद्री बांधेकर,आरक्षक 740 अशोक वर्मा,आरक्षक 689 शशांक तिवारी,आरक्षक 556 ईश्वरी साहू सैनिक राधेश्याम बर्वे का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …