कबीरधाम। जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया गया। यह दिवस हर साल एक अक्टूबर को व्यक्ति के जीवन में रक्त की आवश्यकता और महत्व को साझा करने के लिये मनाया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिव रेडक्रास सोसायटी डॉ. एस.के मंडल ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि देश भर में सभी लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना, सफलतापूर्वक जरूरतमंद रोगियों की तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान के लक्ष्य को प्राप्त करना,किसी भी तत्काल और गंभीर आवश्यकता के लिए ब्लड बैंक में रक्त का संग्रह करके रखना है।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एस.आर. चुरेंद्र ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान या उसके घटकों का दान आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में मानवता का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। स्वैच्छिक रक्तदान ही किसी भी मनुष्य के लिये वास्तविक मानवता सेवा है क्योंकि ये बहुत से जीवन को बचा सकती है।
इन्होंने कि रक्तदान-जितेंद्र साहू, नारद साहू, द्रविन नेताम, राजेंद्र बंजारे,सीताराम ध्रुवे, राहुल केसरी, प्रकाश साहू, अशोक, महादेव चंद्रवंशी।
शिविर में सिविल सर्जन डॉ. एस.के. तिवारी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एस.आर. चुरेंद्र बालाराम साहू रेडक्रॉस समन्वयक,पंचतिलक मरकाम, सतीश लांझी, ईश्वर जायसवाल,हरीश साहू नई चमक रक्तदान समिति, कुमारी भुनेश्वरी अनंत,कुलेस चंद्रवंशी,रुपेश चंद्रोल का विशेष सहयोग रहा।