कवर्धा शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र (अर्बन) बुढा महादेव मंदिर के पीछे नगर सैनिक कार्यालय मे हॉस्पिटल का संचालन होता था जिससे की इस हॉस्पिटल से कम से कम 4 से 5 वार्डो का इलाज आसानी से हो जाता था । हॉस्पिटल हटने से 4 से 5 वार्ड वालो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस हॉस्पिटल मे डॉ एवं कंपाउंडर के द्वारा वार्ड वालो का ईलाज भी बहुत बढ़िया से होता रहता था । मोहल्लेवासी भी बहुत खुश रहते थे हॉस्पिटल हटने के बाद से लोग निराश होने लग गए।जबकि इस हॉस्पिटल पर सभी लोगो का आना जाना रहता था बुजुर्ग लोग अपना बी पी, शुगर टेस्ट, बुखार, हल्का चोट का भी ईलाज करवाने जाते थे हॉस्पिटल को हटाकर आदर्श नगर कर दिया गया है पुरानी जगह खंडहर हो रहा है जिला प्रशासन से संयोग है की बुढा महादेव मंदिर के पीछे हॉस्पिटल था उसी पुरानी जगह पर एक डॉ एक कंपाउंडर की नियुक्त कर दिया जाए तो बहुत बढ़िया होगा। मोहल्ले वाले डॉ के लिये तरस रहे है सरकार के द्वारा करोड़ों रु खर्च के बाद भी जगह खंडहर मे तब्दील हो रहा है जन हित मे इस जगह का उपयोग किया जाए।