बेमेतरा । 26 सितम्बर 2020-मुस्कान महिला स्व सहायता समूह द्वारा गौठान अमोरा में किया जा रहा है सब्जी उत्पादन जिला बेमेतरा के बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अमोरा के गौठान में मुस्कान महिला स्व सहायता समूह के द्वारा गौठान में सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा के मागर्दशन में प्रमुख रूप से भिंडी, बरबट्टी, करेला, गंवारफल्ली, बैंगन, मिर्च, गोभी भाजी, टमाटर, गेंदे की फूल एवं अन्य सब्जी का उत्पादन शुरू किया गया है। सरपंच ग्राम पंचायत अमोरा श्रीमती सतरुपा वर्मा के विशेष सहयोग से सब्जी उत्पादन कार्य हेतु महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से गौठान मे उत्पादित सब्जी का बाजार में विक्रय कर अपने आय मे बढ़ोत्तरी की जाएगी। साथ ही सब्जी उत्पादन के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी गई, खाद, बीज दवाई समय पर लगाने की विधि, दवाई छिंड़काव एवं अन्य जानकारी समूह के सदस्यों को दिये गये तथा फसल उत्पादन के संबंध में जानकारी दी। जिससे उत्पादित फसलों को बेचकर आय अर्जित हो सके। साथ ही फसल उत्पादन के लिए विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई। गौठान में मुस्कान महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा अपनी सहभागिता निरंतर बनाये रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिससे समूह को लाभ होगा। इसके अलावा विकासखण्ड के अन्य गौठान ग्रामों में भी समूह के द्वारा सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।