Breaking News

पॉलीटेक्निक कॉलेज कबीरधाम में प्रवेश हेतु सूचना

कवर्धा | 24 सितंबर 2020। संचालनालय तकनीकी शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन के अधीन शासकीय पॉलीटेक्निक कबीरधाम में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये संस्था में प्रवेश हेतु कुल 90 सीटें (इलेक्ट्रिकल-30, कम्प्युटर साइंस-30 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स-30)े उपलब्ध हैं। शासकीय पॉलीटेक्निक कबीरधाम के प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये त्रिवर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में अर्हंकारी परीक्षा कक्षा 10वीं के गणित एवं विज्ञान विषय में प्राप्त कुल अंक की मेरिट के आधार पर एवं लेटरल इन्ट्री के तहत सीधे तृतीय सेमेस्टर में आई.टी.आई. के सामाजिक अध्ययन को छोड़कर शेष तकनीकी विषयों के कुल प्राप्तांकों के आधार पर 12वीं कक्षा के विज्ञान, गणित, बॉयलॉजी एवं अथवा समुचित व्यावसायिक, तकनीकी विषयों (हिन्दी एवं अंग्रेजी छोड़कर) के कुल प्राप्तांकों के प्रतिशत की मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिये प्रथम चरण 25 सितंबर से तीन अक्टूबर तक एवं द्वितीय चरण में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक वेबसाइट  www.cgdteraipur.cgstate.gov.in  ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन कर विकल्प फार्म भरकर आवेदन किये जा सकते हैं। काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम एवं प्रवेश नियम संचालनालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक, कबीरधाम, ग्राम महाराजपुर में संचालित हेल्प डेस्क नम्बर 90396-34657, 75877-77775 पर संपर्क कर सकते हैं।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …