Breaking News

पूर्व मंत्री, मेडिकल ऑफिसर की मौत, मां-पिता सहित अंबेडकर अस्पताल अधीक्षक संक्रमित

रायपुर | प्रदेश में कोरोना का संक्रमण चौबीस घंटे के भीतर जिस तरह दो से ढाई हजार तक पहुंच रहा है, उसे देखते हुए इस पर फिलहाल लगाम लगना मुश्किल नजर आ रहा है। सोमवार कोरोना संक्रमण की संख्या 67 हजार से ज्यादाहो गई है। आज धर्मजयगढ़ में रहने वाले पू्र्व खाद्यमंत्री चनेशराम राठिया की रायगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। राठिया कोरोना संक्रमित थे और कुछ दिनों से अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे।

इसी तरह बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लाक के मेडिकल ऑफिसर डा. बीपी बघेल ने आंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डा. बघेल ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर अपनी जांच कराई थी। जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और बिलासपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें आंबेडकर अस्पताल लाकर दाखिल किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए विभिन्न अस्पताल में दाखिल दस लोगों ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। प्रदेश में अब तक जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या छह सौ के करीब पहुंच गई है। आंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डा. विनीत जैन और उनके माता-पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने एहतियात के तौर पर अपनी जांच कराई थी।

डा. जैन के साथ कोरोना संक्रमण की चपेट में आंबेडकर अस्पताल के कई डाक्टर आ चुके हैं। रामनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक आरएमए और दो चिकित्सा स्टाफ के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है।

विधायक धर्मजीत निगेटिव, पत्नी पॉजिटिव, दोनों हॉस्पिटल में

लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी, विभाग की टीम ने उनके घर जाकर उनका व उनकी पत्नी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा।जांच रिपोर्ट काबे इंतजार करते रहे लेकिन रिपोर्ट नहीं आने व सर्दी बुखार व सीने में दर्द होने पर वे एंबुलेंस से रायपुर जाकर नारायणा अस्पताल में भर्ती हो गए।इधर शाम को विभाग ने जानकारी दी कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है,जबकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव है। श्रीमती सिंह को कोई तकलीफ नहीं है लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भी रायपुर मैं दाखिल कराया गया है।

2024 के आखिरी तक ही सबके लिए उपलब्ध हो सकेगी वैक्सीन

नई दिल्ली. इस साल के अंत तक कोविड-19 वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध हो जाने की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी के प्रमुख ने कहा है कि साल 2024 के अंत से पहले सभी को दिए जाने के लिए कोरोना वैक्सीन का निर्माण नहीं हो सकेगा। एक इंटरव्यू में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने कहा कि दवा कंपनियों ने उत्पादन में तेजी से बढ़ोतरी नहीं की है, जिससे दुनिया की पूरी आबादी को कम समय में टीके लगाए जा सकें। पूनावाला ने कहा, इस धरती पर सभी को वैक्सीन लेनेे में चार से पांच साल का समय लग जाएगा। अदार ने पहले कहा था कि अगर वैक्सीन के हर इंसान को दो डोज दिए जाते हैं, तो दुनिया को 15 अरब डोज की जरूरत होगी।

50% वैक्सीन होगी भारत के लिए

सीरम इंस्टीट्यूट ने दुनिया की 5 अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनियों के साथ करार किया हुआ है। वादा किया गया है कि इसमें से 50 फीसदी भारत के लिए होंगी। यह कंपनी रूस के गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ स्पूतनिक वैक्सीन बनाने के लिए भी गठजोड़ कर सकती है। ज्यादातर विकासशील दुनिया के लिए टीके बनाने का काम सीरम इंस्टीट्यूट कर रहा है, वैक्सीन के निर्माण और वितरण के बारे में पूनावाला की टिप्पणी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, उनके बयानों ने कई राजनीतिक नेताओं के ऐसे दावों को लेकर संदेह को बढ़ा दिया है, जिन्होंने अगले महीने तक टीके लाने की प्रतिबद्धता जताई थी। इस बीच एक चिंता यह भी थी कि यूरोप और अमेरिका की ओर से पहले ही दिये जा चुके बड़े ऑर्डर के परिणामस्वरूप विकासशील देशों को वैक्सीन मिलने की सूची में निचले स्थान पर रखा जाएगा। पूनावाला ने कहा कि प्रतिबद्धता ने अन्य वैक्सीन निर्माताओं की क्षमताओं को मात दे दी है।

कोरोना टेस्ट 21602, पॉजिटिव मिले 3336, 18 ने तोड़ा दम

पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में हुई 21602 लोगों की कोरोना जांच में 3336 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 67327 तक पहुंच गया है। सोमवार को ही विभिन्न अस्पतालों से 954 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। गंभीर बात यह है कि रोजाना रायपुर जिले में सामने आने वाले मरीजों की संख्या 700 से नीचे नहीं हो रही है। प्रदेश में चौबीस घंटे के भीतर 18 लोगों ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक अब तक प्रदेश होम आईसोलेशन की अवधि पूरी करने के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3960 हो गई है। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33109 है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी 33645 तक पहुंच गई है। सोमवार को रायपुर जिले में 756, दुर्ग में 424, राजनांदगांव 327, बिलासपुर 308, रायगढ़ 213, जांजगीर-चांपा 189, कबीरधाम 164, बीजापुर 89, सरगुजा 86, धमतरी 81, महासमुंद 79, बालोद 72, सूरजपुर 69, दंतेवाड़ा 55, कोरिया 53, मुंगेली 50, बस्तर 47, बलौदाबाजार 43, कोंडागांव 37, बेमेतरा 35, जीपीएम 33, कोरबा 26, नारायणपुर 24, कांकेर 22, गरियाबंद से 19, जशपुर 17, बलरामपुर 8, सुकमा 4 तथा अन्य राज्यों से आए 6 मरीजों को संक्रमित पाया गया है। जान गंवाने वाले 18 मरीजों में से 7 की मौत कोरोना की वजह से हुई है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …