Breaking News

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध मे जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न बदलकर अपना व्यवहार करें कोरोना पर वार। कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा

बेमेतरा | 10 सितम्बर 2020 बेमेतरा जिले में आगामी 23 से 30 सितंबर 2020 तक आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन किये जाने हेतु कलेक्टर शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 10 सितम्बर 2020 को कलेक्टोरेट कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष, में किया गया, उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के  विभागाध्यक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की दवा गृह भ्रमण कर खिलायी जायेगी। जिसके लिए जिले के कुल 395504 (1-19 वर्ष) के बच्चों को शामिल किया जायेगा।
       

डाॅ. शर्मा के द्वारा कृमि से बचाव के तरीको के बारे में जानकारी दी गई, कृमि से बचाव हेतु आसपास साफ सफाई, नाखुन छोटे रखना, खुले भोजन नही करना, खुले में शौच न जाना, शौच के पश्चात हाथ धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर खाना आवश्यक है।
     

कृमि नाशक दवा के फायदे:-स्वास्थ्य  एवं पोषण में सुधार, रोगप्रतिरोधक शक्ति में वृद्धि, एनीमिया में नियंत्रण, समुदाय में कृमि व्यापकता में कमि, सीखने की क्षमता और कक्षा की उपस्थिति में सुधार, वयस्क होने पर काम करने की क्षमता और आय में बढ़ोतरी, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष कोविड-19 माहामरी के चलते कृमि मुक्ति की दवा स्कूलांे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की जगह मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के माध्यम से गृह भ्रमण करके लक्ष्यित समस्त 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खिलायी जायेगी। कलेक्टर श्री तायल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मितानिन कार्यक्रम की प्रमुख को निर्देश देते हुए कहा गया कि दवा सेवन का कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में नही किया जावेगा। बफर जोन एवं नाॅन इन्फेक्टड जोन में दवा सेवन का कार्यक्रम किया जायेगा। समन्वय समिति की बैठक के अंतिम चरण में कलेक्टर ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की 1 से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को 23 से 30 सितंबर 2020 तक आयोजित दवा सेवन की गतिविधियों के दौरान अपने बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी मितानिन एवं आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं को दें एवं कृमि नाशक दवा (एल्बेन्डाजाॅल की गोली) का उम्र अनुसार डोज प्राप्त करके गोली का सेवन अवश्य करायें।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …