Breaking News

डायल 112 वाहन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 

कवर्धा । 2 सितंबर 2020 ग्राम सारंगपुर खुर्द एक महिला को बहुत ज्यादा प्रसव पीड़ा हो रहा था बाद बिना देरी किये तत्काल मौके में पहुंचा 102 के नही पहुचने के कारण पीड़िता सरिता पति योगेंद्र धुर्वे उम्र 26 वर्ष महिला बहुत ज्यादा दर्द से कराह रही थी जो रास्ते में परिजन व मितानिन ने बताया कि बच्चे का सिर बाहर हो रहा है बाद हॉस्पिटल के नजदीक पहुंचते पहुचते पीड़िता सरिता धुर्वे ने डायल 112 वाहन में अपने बच्चे को जन्म दिया जो लड़की पैदा हुई बाद डायल 112 से उतार कर जिला अस्पताल कवर्धा में एडमिट करवाया व मां और नवजात बच्ची का स्वास्थ चेकअप करवाया जो स्वस्थ था।डायल 112 के कर्मचारियों ने तत्काल बिना देर किए प्रसूता को सहायता पहुचाने में सराहनीय काम किया है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …