कवर्धा – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश एवं निर्देशानुसार 12 सितम्बर को राज्य स्तरीय लोक अदालत को परिवर्तित करते हुए अब राज्य स्तरीय ई.लोक अदालत अब 19 सितम्बर 2020 को आयोजित किया जाएगा। इस ई.लोक अदालत में राजीनामा योग्य मामलों मोटर दुर्घटना दावा एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।