कवर्धा – दर्रीपारा कंटेमेंट जोन घोषित होने के बाद आज आईसीआईसी बैंक,एक्सिस बैंक शाखा को प्रषासन ने बंद करा दिया है। बैंक के अचानक बंद हो जाने के बाद बाहर से आने वाले बैंक ग्राहक परेषानी मे आ गये। लेन देन बंद हो जाने के कारण बैंक को भी करोड़ो का नुकसान हो रहा।