राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कबीरधाम जिले के 80 हजार किसानों के खातों में 59 करोड़ 47 लाख रूपए की दूसरी किस्त अंतरण
जिले के 17 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिला 4 करोड़ करोड़ 93 लाख 38 हजार रूपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुआ कार्यक्रम
कवर्धा | 20 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्री मण्डल के सहयोगियों के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कबीरधाम जिले के 80 हजार 578 किसानों को 59 करोड़ 47 लाख रूपए की दूसरी किस्त सीधे किसानों के खाते में अंतरण किया। कार्यक्रम में इसके अलावा कबीरधाम जिले के 17 हजार 940 तेन्दूपत्ता हितग्राहियों को 4 करोड़ 93 लाख 38 हजार रूपए का बोनस वितरण भी किया।
गोधन न्याय योजना के तहत जिले 1491 पशुपालक गोबर विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर के लिए 15 लाख 88 हजार 526 रूपए राशि का अंतरण भी किया। जिले में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक 1491 पशुपालकों से 7942.63 क्विंटल गोबर की परिवहन भाड़ा सहित दो रूपए प्रति किलो की दर से खरीदी की गई है। कवर्धा के समीपस्थ ग्राम छिरहा में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी, थानेश्वर पाटिला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा साहू, नीलकंठ चंद्रवंशी, कन्हैया अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, मुकंद माधव कश्यप, लाल बहादुर चंद्रवंशी, पार्षद प्रमोद लुनिया, प्रशांत परिहार, आकाश केशरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।