Breaking News

जलसंसाधन विभाग के सिंग बांधा नहर गेट खोलने से किसानो के खेत मे भर रहे है लबा-लब पानी

कवर्धा | 23 अगस्त 2020 कवर्धा के जल संसाधन विभाग के अनु.विभाग क्र.1 के अंतर्गत आने वाला तारो सिंग बांधा नहर गेट के सामने भरी बरसात मे विभाग के द्वारा सफाई करवा रहे है जिसमे लगभग 8 मजदूर काम कर रहे थे सफाई करवाने के बाद भी नहर का पानी निकासी नही हो पा रहा है यह नहर का पानी किसानो के खेत मे लबा लब हो गया है जबकि भरी बरसात मे मजदूर से काम करवाने का क्या फायदा होगा । विभाग के द्वारा बरसात के पहले ही नहर नाली की सफाई क्यों नही करवायी गई  है हर साल नहर नाली मरम्मत कार्य के लिये पैसा निकलता है वह पैसा कहा जाता है। कई जगह विभाग के द्वारा पानी निकालने के लिए कुलापा भी लगवाया गया है जिसमे से कई कुलापे को खोला गया है और कई कुलापे को बंद कर दिया गया है | सरोधा रोड ITI कॉलेज के पीछे की भी नहर नाली की सफाई नही होती है ITI कालेज के पीछे नहर की आजू बाजू की जमीन कब्जा की ओर है सिचाई विभाग के जिम्मेदार लोगों का कोई भी ध्यान नही है |



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …