कवर्धा | 11 अगस्त 2020। जिला पंचायक के सभाकक्ष में आगामी 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक सांसद श्री संताष पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित होग। बैठक में 42 एजेंडों पर चर्चा किया जाएगा।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपक करे – [email protected] ||