Breaking News

एसबीआई आरसेटी में विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न

कवर्धा l 11 नवंबर 2020। एसबीआई आरसेटी कवर्धा में जिला पंचायत द्वारा प्रायोजित बैंक मित्र (मिशन वन जी पी वन बी सी) का प्रशिक्षण 4 नंवबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया गया था, जिसका समापन समारोह 10 नवंबर को किया गया। समापन समारोह में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी  राजन कुमार सिन्हा, जिला पंचायत से अधिकारी निशांत तिवारी, जनपद पंचायत कवर्धा के बीपीएम निक्की वैष्णव एवं संस्थान के निदेशक जे. बिरूवा उपस्थित थे। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को बेसिक बैंकिंग की जानकारी दी गई एवं साथ में कोविड 19 के बचाव के लिए नियमित रूप से मास्क लगाना, दो गज दूरी बनाये रखना एवं साबून से समय समय पर हाथ धोने के लिए शपथ दिलवाया गया।



About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …