Breaking News

शिक्षकों के वेतन की व्यवस्था शीघ्र हो-श्रुति

शिक्षक दिवस पर छात्रा श्रुति श्रीवास्तव का वीडियो हुआ वायरल

कवर्धा। शिक्षकदिवस के अवसर पर छात्रा श्रुति श्रीवास्तव का वीडियो सन्देश सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल कोरोना के चलते अभी शालाएं बन्द हैं जिसके कारण निजी विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। उनके इस संकट को समझते हुए अभ्युदय स्कूल कवर्धा की कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्रा श्रुति श्रीवास्तव ने यहां तक कह दिया कि शिक्षक दिवस मनाने की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब विद्यालय प्रबंधन और पालक मिलकर शीघ्र ही शिक्षकों के वेतन की व्यवस्था करे। शिक्षकों के हित में आवाज बुलंद करने पर श्रुति श्रीवास्तव की सर्वत्र सराहना हो रही है। श्रुति स्वयं बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। वह कथक नृत्य में विद की उपाधि प्राप्त कर चुकी है तथा कुशल चित्रकार एवम कुशल फोटोग्राफर भी है। उसकी रुचि समाजसेवा में है उसने हाल ही में अपनी सहेलियों के साथ मिलकर “दक्षता” समाजसेवी संगठन के माध्यम से निर्धनों और घुमन्तु बच्चों को मास्क वितरित किये एवम कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए साथ ही वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों को उनकी जरूरत के सामान वितरित किये। श्रुति श्रीवास्तव ग्राम भागुटोला में पदस्थ शिक्षिका अर्चना श्रीवास्तव एवम समग्र शिक्षा में पदस्थ ए पी सी अवधेशनन्दन श्रीवास्तव की सुपुत्री है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …