Breaking News

व्यायामशाला प्रारंभ करने प्रस्ताव आमंत्रित

बेमेतरा | 05 अगस्त 2020 छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराना, ताकि वे शारीरिक स्वास्थ्य की ओर आकर्षित होकर अपने क्षेत्र में खेल कौशल का विकास करते हुए देश के स्वस्थ नागरिक बन सकें। समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागृति उत्पन्न कर सकें, इस उद्देश्य के साथ-साथ वर्तमान में विभिन्न गैर संक्रामक रोग डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, की संख्या बढ़ रही है। इस प्रकार के रोगों को सीमित करने एवं इसकी रोकथाम हेतु शारीरिक गतिविधि बहुत आवश्यक है, विशेषकर युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ’’ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में व्यायाम शाला/जिम उपकरण प्रदाय करने’’ की योजना प्रस्तावित है।

योजना का क्षेत्र शासकीय विद्यालय/महाविद्यालय, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड मुख्यालय, नगरीय निकाय, तथा जिला स्तर  के अलावा शासकीय एवं अशासकीय संस्था जो व्यायाम शाला प्रारंभ करने के इच्छुक हो आवेदन कर सकते हैं किन्तु शासकीय/पंजीकृत संस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक संस्था के आधिपत्य एवं स्वामित्व में व्यायाम शाला प्रारंभ करने हेतु पर्याप्त आकार के कक्ष, सामुदायिक उपभोग हेतु सहमति होने के साथ-साथ अन्य निर्देश जो विभाग द्वारा तय किए गये हैं की पूर्ति करना आवश्यक होगा।

इस हेतु संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के खेल एवं युवा कल्याण विभाग कक्ष क्रमांक 73 से आवेदन प्राप्त किया जा सकेगा।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …