Breaking News

कलेक्टर ने शिक्षको को सम्मानित किया ज्ञानदीप एवं शिक्षादुत पुरस्कार से

बेमेतरा | 05 अगस्त 2020 मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2019-20 के अंतर्गत जिला स्तर पर ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु चयनित 03 शिक्षको को 7-7 हजार एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक ब्लाॅक से तीन-तीन शिक्षको को 05-05 हजार रु. का शिक्षादूत पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। कलेक्टर  शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे इन शिक्षको को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर तायल ने कहा कि आपकी भूमिका समाज मे महत्वपूर्ण है। शिक्षक बच्चों को ज्ञान, मार्गदर्शन एवं संस्कार देते है। उन्होने कहा कि शिक्षक समर्पित होकर कार्य कर रहे है, आप सभी लोगों की मेहनत से इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा मे जिले से तीन बच्चे टाॅप-टेन मे स्थान प्राप्त किये है। आप सबको बहुत-बहुत बधाई मै आशा करता हुं की भविष्य मे भी अपनी जिम्मेदारी समर्पण भवना से काम करते हुए निभायेंगे। नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कहा कि आज के इस गौरवमयी कार्यक्रम मे शामिल होते हुए प्रसंन्नता हो रही है। आने वाले समय मे शिक्षा के क्षेत्र मे और बेहतर कार्य करेंगे। यह एक पड़ाव है, मंजिल अभी बांकी है। डीईओ श्रीमती तिवारी ने चयनित शिक्षको को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ज्ञानदीप पुरस्कारः-ठाकुर वर्मा शिक्षक एलबी शा.पू.मा.शा.भोपसरा (नवागढ़), प्रफुल्ल कुमार वर्मा शिक्षक एलबी शा.पू.मा.शा.बांसा (बेरला), आनंद ताम्रकार शिक्षक एलबी शा.पू.मा.शा.खैरझिटीकला (साजा) प्रत्येक को 7-7 हजार रु. का चेक कलेक्टर ने प्रदाय किया।

शिक्षादुत पुरस्कारः-बेमेतरा ब्लाॅक से पदमा निर्मलकर सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला बीजाभाट, श्रीमती अर्चना झा सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला ढोलिया, ज्ञान प्रसाद निषाद सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला डूड़ा, बेरला ब्लाॅक से मुकेश साहू सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला पाहंदा, श्रीमती लक्ष्मीदेवी छैदेया सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला खर्रा, साजा ब्लाॅक से हिमकल्याणी सिन्हा सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला सैगोना, मैमुना सुल्ताना सहायक शिक्षक एलबी शा.कन्या.प्रा.शाला देवकर, कुमारी हिरमत ठाकुर सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला खैरी (बोरतरा) प्रत्येक को 5-5 हजार रु. का चेक कलेक्टर के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अपरिहार्य कारणों से तीन शिक्षक शामिल नही हो पाये इनमे बेरला ब्लाॅक के महेन्द्र साहू सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला सोढ़, नवागढ़ ब्लाॅक से रेवाराम साहू सहायक शिक्षक एलबी, एवं राजकुमार बरिहा सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला अंधियारखोर को बाद मे प्रदाय किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, वरिष्ठ व्याख्याता भानुप्रताप सोनी, सहायक सांख्यिकी सुनील तिवारी उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – [email protected] ||

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …