बेमेतरा | 04 अगस्त 2020 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ ज्योति सिंह द्वारा कल सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवागढ़ के साथ राजीव गांधी चैक नवागढ़ मे रक्षाबंधन के दिन राहगीरों को मास्क बांटा गया। और भाईयों को राखी वितरित की गई। उनके द्वारा यह संदेश दिया गया कि रक्षाबंधन के इस भाई-बहन के महत्वपूर्ण त्यौहार मे भी कोरोना के खतरे को नही भुलना है। मास्क बांटने के साथ ही राखी भी बांटकर आमजनों को यह संदेश दिया गया है। कि रक्षाबंधन का त्यौहार सुख शांति और अमन चैन से हसी खुशी मनाये परंतु सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सेनेटाईजर इत्यादि एहतियात बरतें और अपने घरों से कम से कम जरुरी काम होने पर ही निकलें।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||