27 को बोडला, 28 पंडरिया और 29 दिसम्बर को सहसपुर लोहारा में फोटो प्रदर्शनी
राज्य सरकार के उपलब्धियों पर आधारित ज्ञान वर्धक सामाग्रियों को नि‘शुल्क वितरण होग
कवर्धा । 27 दिसम्बर 2020। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के सफलता पूर्वक दो वर्ष पूरा होने पर उनकी उपलब्ध्यिं को जनता तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग के निर्देश पर तथा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले के सभी विकासखण्ड स्तर पर एकदिवसीय फोटो सह विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देश पर विकासखण्ड स्तर पर लगने वाली फोटो प्रर्दशनी के लिए तिथियों निर्धारित कर दी गई है। सप्ताहिक हाट-बाजार दिवसों को ध्यान में रखते हुए विकासखण्ड मुख्यालय बोडला में 27 दिसम्बर, पंडरिया में 28 दिसम्बर और सहसपुर लोहारा में 29 दिसम्बर को एक दिवसीय फोटो सह विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री भपूश बघेल के नेतृत्व में वर्ष में हुए सभी बडे उल्लेखनीय कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वय से आम नागरिकों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाय जाएगा। फोटो प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा जिले स्तर पर हुए उल्लेखीन कार्यों को भी समाहित किए जाएंगे।
विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तकों का प्रकाशन, निः शुल्क वितरण के लिए उपलब्ध
राज्य सरकार की दो वर्षों की उपलब्ध्यिं पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है। यह पुस्तक बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रकाशित पुस्तकों में राज्य सरकार के दो वर्षों में किए गए कार्यों का सचित्र उपलब्ध है। राज्य सरकार की उपलब्ध्यिं पर आधारित इस पुस्तक को जिला प्रशासन द्वारा पीएससी एवं अन्य प्रतियोगिता के लिए युवाओं को दी जा रही निःशुल्क कोचिंग युवाओं को उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के दो वर्षों की उपलब्ध्यिं पर आधारित संबल शासन की कल्याणकारी योजनाएं, छत्तीसगढ़ विचार माला गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ जन-गण-मन की विजय गाथा मनरेगा, आवश्यकताः बोधघाट महत्ताः इन्द्रवती, पहल, लोकवाणी आपकी बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ, जय हिन्द जय छत्तीसगढ़, हमारे राम, हमारे बापू, न्याय विरात और विस्तार, आरंभ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति को न्याय पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।