Breaking News

गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने 4.34 करोड़ के पुरस्कार

राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020 के तहत स्वच्छ भारत मिशन देगा 15 श्रेणियों में पुरस्कार

30 जुलाई से 15 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

बेमेतरा | 29 जुलाई 2020 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वारा गांवों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्वच्छता पुरस्कार, 2020 का आयोजन किया गया है, जिसमें 4.34 करोड़ की राशि प्रदान की जायेगी। यह पुरस्कार छ.ग. राज्य के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के द्वारा इन पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायतों और प्रतिभागियों को गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को पुरस्कृत करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने राज्य स्वच्छता पुरस्कार, 2020 के तहत 15 श्रेणियों में दिये जाने वाले पुरस्कार की घोषणा की है। इस पर माननीय मंत्रीजी ने खुले में शौचमुक्त हो चुके गांवों में ओ.डी.एफ. की स्थायित्व को बरकरार रखने के लिए एवं समुदाय आधारित सामुदायिक स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेरित करने ये पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। स्वच्छता में ही ईष्वर निवास करते है, को चरितार्थ करने हेतु ग्राम पंचायत के लोगों ने गांव में साफ-सफाई के विभिन्न जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाये है, जिसमें की उनकी ग्राम पंचायत साफ-सुथरा हो सके। इस प्रतिस्पर्धा से लोगों में प्रतिभागियों में पुरस्कार के लिए अपने-अपने गांव में स्वच्छता के प्रति और अच्छे से कार्य करेंगे। इससे ग्रामीणजनों के व्यवहार में लंबे समय तक बदलाव लाने के लिए मदद मिल सकेगी। गांवों में ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन के कचरों के बारे में प्रबंधन करना, प्लास्टिक प्रबंधन, महिलाओं की स्वास्थ्य से संबंधित मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन कार्य ग्रामीणजनों में जागरूकता लाने चलाये जाते रहते है। चयनित ग्राम पंचायतों में विजेता पंचायतों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 02 अक्टूबर को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे

स्वच्छ सुन्दर शौचालय पुरस्कार, 2020 के तहत शौचालय पुरस्कार के प्रत्येक विजेता हितग्राही को राशि रू.5001/- का पुरस्कार दिया जाएगा। गांवों में बने सामुदायिक शौचालय की रखरखाव अच्छी एवं उपयोगी होने पर पुरस्कार जिला एवं राज्य स्तर पर दिया जायेगा। जिला स्तर पर विजेता ग्राम पंचायतों को राशि रू.21000/- और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कचरा प्रबंधन शेड के लिए चयनित ग्राम पंचायत को राशि रू.100000/- दिए जायेंगे। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए 02 श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया जाएगा। राज्य स्तर पर राषि रू.51000/- पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। स्कूलों के लिए भी पुरस्कार योजना है, जिसमें उत्कृष्ट निबंध सृजन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिला स्तर पर पूर्व माध्यमिक और हाई स्कूल स्तर पर दो अलग-अलग वर्गों के विजेताओं को राषि रू.21000/-, 11000/- और राशि रू.5000/- प्रदान किये जायेगे। जिला स्तर पर उत्कृष्ट नारा लेखन स्वच्छता से संबंधित तीन विजेताओं को राशि रू. 21 हजार, 11 हजार एवं 05 हजार की राशि क्रमशः प्रदान की जायेगी। वैसे ही ठीक दीवार लेखन प्रतियोगिता के तहत जिला स्तर पर स्वच्छताग्राही या स्व सहायता समूहों के प्रतिभागियों द्वारा 10 सर्वश्रेष्ट लेखन को प्रत्येक को 5001/-रू. का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर एक पुरस्कार 21000/- रू. एवं राज्य स्तर एक पुरस्कार 100000/-रू. प्रदान किया जायेगा। उत्कृष्ट स्वच्छाग्राही समूह पुरस्कार जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर 21000/-रू. जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर 51000/-रू. प्रदान किया जायेगा। उत्कृष्ट बायोगैस संयंत्र पुरस्कार राज्य स्तर पर ग्राम पंचायत को 51000/-रू. है। उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालय (दिव्यांगजन पायलट प्रोजेक्ट) ग्राम पंचायत को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 250000/-रू., द्वितीय पुरस्कार 150000/-रू. एवं तृतीय पुरस्कार 100000/- रू. प्रदान किया जायेगा। सामुदायिक शौचालय के उत्कृष्ट ड्राईंग डिजाईन प्रतियोगिता हेतु राज्य स्तर पर आर्किटेक्ट अथवा इंजीनियर को 51000/-रू. प्रदान किया जायेगा। सेग्रिगेशन शेड के उत्कृष्ट ड्राईंग डिजाईन प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 21000/-रू, द्वितीय पुरस्कार 11000/-रू. एवं तृतीय पुरस्कार 5000/-रू. प्रदान किया जायेगा। गांव को स्वच्छ कैसे रखा जाये बेस्ट वर्किंग प्लान के लिए राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 21000/-रू., द्वितीय पुरस्कार 11000/-रू. एवं तृतीय पुरस्कार 5000/-रू. प्रदान किया जायेगा। ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में नवाचार का सुझाव देने पर राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 21000/-रू., द्वितीय पुरस्कार 11000/-रू. एवं तृतीय पुरस्कार 5000/-रू. रखा गया है। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन 30 जुलाई, 2020 से लिए जायेगे। प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त रखी गई है। प्रविष्टि निर्धारित प्रारूप में आवेदन और फोटो के साथ संबंधित जनपद पंचायत के माध्यम से भेजी जा सकती है एवं विस्तृत जानकारी के लिए जिला एवं जनपद स्तर के कार्यरत कर्मचारियों से संपर्क किया जा सकता है। जिले के कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग करने की अपील की है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …