बेमेतरा | 08 अप्रैल 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए जिले मे 28 जुलाई से 06 अगस्त 2020 तक सम्पूर्ण जिले मे लाॅकडाउन की घोषणा की है। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 30 जुलाई से 06 अगस्त 2020 तक जिले मे स्थित देशी-विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों एवं मद्य भण्डारण-भाण्डागार को बंद रखने के निर्देश दिए है। उक्त अवधि मे मदिरा दुकानों से काउंटर बिक्री प्रतिबंध कर होम डिलिवरी के माध्यम से मदिरा बिक्री की जावेगी। होम डिलिवरी बिक्री जिले के पांच मदिरा दुकानों से की जायेगी इनमें देशी/विदेशी मदिरा दुकान कोबिया (बेमेतरा), बेरला, साजा, थनखम्हरिया एवं नवागढ़ शामिल है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||