Breaking News

मेड बंधान कार्य होने के खेतों में बारिष के पानी का भराव

बेरला जनपद पंचायत के ग्राम पांहदा के 21 हितग्राही जैसे- वासुदेव, शकुन्तला, अनिता, महेश, इत्यादि और ग्राम मोहभट्ठा निवासी मनीराम, बलीराम, लक्ष्मीबाई, अर्जुन, द्वारिका, डेरहा, और कृपाल ने कहा कि उन्होने मनरेगा अंतर्गत मेड बंधान का कार्य पा कर अपने ग्राम में ही लगातार रोजगार प्राप्त कर रहे हैं और फसल हेतु भूमि भी तैयार हुई है । मेड बंधान कार्य के रोजगार स्वरूप उन्हे बैंक खाते के माध्यम से लगातार मजदूरी का भुगतान हुआ है । मजदूरी भुगतान के लिए विकासखण्ड मे अनोखी पहल करते हुए बैंक सखी के माध्यम से मनरेगा मजदूरो को कार्य स्थल पर ही मजदूरी भुगतान प्रदाय करने का शुरूआत किया गया । जिससे उन्हे इस महामारी के दौरान लाॅकडाउन में भी आर्थिक तंगी से परेशान नही होना पड़ा। लाॅकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरो को भी क्वारंटाईन अवधि पूर्ण करने के पश्चात् उनके सामने खड़ी विकराल समस्या का निजात भी मनरेगा के माध्यम से रोजगार देकर दिलाया गया। इसी प्रकार जनपद पचायत बेरला समस्त ग्राम पंचायतों में 300 से अधिक मेंड बंधान के कार्य कराये गये है जिससे ग्रामीण परिवारों को आर्थिक मदद के साथ साथ लाकडाॅउन के परिस्थिति में भी बेहतर आजिविका प्राप्त हुई।
 
ग्राम पंचायत रेवे के निवासी ओमप्रकाश पिता राधेश्याम ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण कार्य हेतु आवेदन किया गया था जिस हेतु राशि 3.13 लाख रू.स्वीकृत करते हुए तालाब बनवाया गया, हितग्राही द्वारा बताया गया कि ’’मनरेगा अंतर्गत उनको निजी डबरी कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई थी । जिसे बनाकर न केवल मुझे एवं मेरे परिवार को लाॅकडाउन में रोजगार प्राप्त हुआ है वरन् गांव के अन्य लोगो को भी इस महामारी में रोजगार प्राप्त हुआ। साथ ही निर्मित डबरी में वर्तमान में पर्याप्त पानी भर गया है । जिससे मुझे खेती करने में सुविधा होगी एवं 100 प्रतिशत फसल उत्पादन हेतु सहायता प्राप्त होगी । साथ ही मछली पालन आदि से भी मुझे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसी प्रकार कुसमी निवासी श्री खोमलाल एवं सुभद्रा बाई के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा भी मनरेगा अंतर्गत निजी डबरी का निर्माण कराया गया है एवं मत्स्य पालन प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे उन्हें आत्मनिर्भर होने में सहायता मिलेगी ।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – [email protected] ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …