Breaking News

कोरानाः-रजिस्टर संधारित नही करने वाले के खिलाफ होगी कार्यवाही

कवर्धा | नगरीय क्षेत्र में संचालित 77 सेलून दुकानों पर नगर पालिका परिषद कवर्धा की टीम पहुंची। टीम द्वारा निरीक्षण कर रजिस्टर संधारण किये जाने एवं सरकारी नियम का पालन किये जाने सख्त हिदायत दी। नियम का पालन नही करने पर कार्यवाही किये जाने की भी चेतावनी दी। राजस्व उप निरीक्षक संतोष वानखेड़े ने बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा क्षेत्रांतर्गत मेन रोड़, गली मोहल्ले में सेलून का व्यवसाय कर रहे 77 सेलून दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य शासन व जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का सख्ती से पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया। वानखेडे ने बताया कि 77 सेलून दुकानों का निरीक्षण कर संचालक को दुकान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रजिस्टर में नाम, पता, मोबाईल नंबर सहित अन्य जानकारी लिखे जाने तथा सैनेटाईजर का उपयोग, मास्क लगाये जाने व सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा। उन्होनें दुकान संचालको को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि रजिस्टर संधारित नही किये जाने पर नियमानुसार दुकान सीलिंग व
जुर्माना की कार्यवाही की जावेगी। नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित समय पर दुकान
खोले जाने, बिना मास्क के घुमने वाले, सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने वाले, साप्ताहिक अवकाश में दुकान खोलने, पार्सल सुविधा प्रदान नही करने वाले हाॅटल, ठेलो के संचालकों के खिलाफ जुर्माना किये जाने का निर्देश है तथा सेलून व्यवसायियों को भी रजिस्टर संधारण, सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क तथा सैनेटाईजर रखे जाने की अनिवार्यता है। निरीक्षण अवसर पर सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष सिंह ठाकुर, देवकुमार साहू, सुनील कुर्रे, अवध मानिकपुरी, दिलीप ठाकुर, हीरा देवांगन उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे  – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …