Breaking News

कामकाजी महिला हास्टल के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

बेमेतरा | 16 जुलाई 2020 भारत सरकार द्वारा 1972-73 से शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे कामकाजी महिलाओं को आवासीय हाॅस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने बाबत् भवन निर्माण हेतु अनुदान सहायता योजना का क्रियान्वयन किया गया है। कामकाजी महिला हास्टल योजना का मुख्य उद्देश्य व्यवसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवारों से दूर रहने वाली कामकाजी महिलाओं जिसमे अकेली, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं शादीशुदा परन्तु अपने पति से दूर रहती हो तथा अपने माँ के साथ 18 वर्ष तक की लड़की एवं 05 वर्ष तक के लड़के रह सकतें है। इनके लिए सुरक्षित और किफायती आवास उपलब्धता को बढावा देना है। तद्संबंध मे कामकाजी महिला आवास गृह (छात्रावास) योजना के रुप में केन्द्र राज्यों एवं क्रियान्वयन एजेन्सी का अनुदान अनुपात 60ः15ः25 का होगा। इस हेतु बेमेतरा जिला अतंर्गत स्वयं सेवी संगठन/संस्था/एजेन्सी/नगर निगम/नगर पालिका से प्रस्ताव जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोबिया जिला बेमेतरा मे जमा कर सकते हैं।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …