Breaking News

गोवा में सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाने वाला 60 वर्षीय शख्स गिरफ्तार

पणजी, पीटीआइ कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों के लिए पुलिस काफी सख्त हो गई है। इसी मामले में गोवा पुलिस ने एक 60 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आरोप है कि वो सोशल मीडिया पर COVID-19 क्वारंटाइन सुविधाओं से जुड़ी कुछ गलत खबरें फैला रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कैलंगुट गांव में कोविड–19 क्वारंटाइन सुविधाओं को लेकर कुछ गलत खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इस शख्स का नाम वॉल्टर लोबो बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोबो कैलंगुट के उमतावाडो का रहने वाला है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ फेसबुक पर एक गलत वीडियो क्लिप अपलोड करने को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें कैलंगुट के एक प्राइवेट अस्पताल में पेड क्वारंटाइंड वर्कर्स को रखने की बात कही गई थी।

उन्होंने आगे बताया कि इस पोस्ट से लोगों में चिंता बढ़ गई थी। आरोपी पर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी नोटिफिकेशन का उल्लंघन करने का आरोप है। जिसमें लॉकडाउन को लेकर कुछ दिशा निर्देश दिए गए थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को फिलहाल बेल मिल गई है लेकिन आगे की जांच की जा रही है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

अमेरिकी स्कूलों में शूटिंग की वजह बने हिंसक वीडियो गेम, ऐसे गेम खेलने वाले 60% बच्चे चाहते हैं गन चलाना

अमेरिकी के टेक्सास में मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध …