Breaking News

चिन्हाकित कालोनी को सेनेटाइजर किया गया

कोविड-19 के प्रबंधन और समन्वय पर पूर्वाभ्यास किया गया

              कवर्धा :-15 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और उनके प्रभावी रोकथाम के लिए कबीरधाम जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। कोविड-19 की पाॅजेटिव प्रकरण की जानकारी मिलते ही कवर्धा जिला प्रशासन की पूरी टीम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, नगर पालिका और जिला सर्विलेस व महिला एवं बाल विकास विभाग की क्या-क्या जिम्मदारियां रहेगी, इस पर आज राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा माक ड्रिल अर्थात पूर्वाभ्यास कराया गया।

             कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर कोरोना पाॅजेटिव रिपोर्ट की पुष्टि होते ही महज ढेड़ घंटे के अंदर ही पुरे कालोनी को आगामी आदेश तक पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान सील कर दिया और मरीज को कवर्धा के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पूरे कार्य के दौरान नगर पालिका की टीम द्वारा पूरे काॅलोनी को सेनेटाइजर किया गया।

                कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि यह कोरोना पाॅजेटिव कोविड-19 की पाॅजेटिव रिर्पोट की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया पूर्वाभ्यास माकड्रिल है। उन्होेने जिले वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासनिक अमले द्वारा बताई जा रही सभी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

               जिला सिविल सर्जन डाॅ सुजाय मुखर्जी ने इस माॅकड्रिल के बारे में बताया कि कोरोना पाॅजेटिव की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित काॅलोनी से मरीजों को कोविड-19 अस्पताल लाने तक निर्धारित मीनट टू मीनट कार्यक्रम रहता है, जिसे कलेक्टर के निर्देश पर सभी कार्य संपादित करना होता है।

                एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना पाॅजेटिव की रिपोट आने के तत्काल बाद कलेक्टर महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक को उक्त संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान के इर्द गिर्द के क्षेत्र के एक से तीन किलोमीटर की परिधि के दायरे में (कालोनी, पारा, मोहल्ला) कन्टेन्टमेंट जोन चिन्हाकित कर सील करने के लिए कहा जाएगा। उक्त क्षेत्र को सील होने की सुचना पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सूचना तत्काल दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा ओके रिपोर्ट प्राप्त होते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को पाॅजिटिव रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद पॉजिटिव मरीज को प्रोटोकाल के अनुसार चिन्हाकित एम्बुलेंस से ईसीटीसी (कोविड-19) अस्पताल लाने के लिए आदेशित किया जाएगा। कोविड-10 ईसीटीसी (सिविल सर्जन) तत्काल चिन्हांकित एम्बुलेंस को पॉजिटिव मरीज को लाने के लिए रवाना करेंगे,एवं जिले के चिन्हाकित कोविड अस्पताल में लाकर प्रशिक्षित चिकित्सको द्वारा उपचार की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद घर के सभी सदस्यों को पॉजिटिव मरीज संपर्क में आये है उन्हें आइसोलेट सेंटर में शिफ्ट करने के लिए चिन्हाकित वाहन में भेजा जाएगा। पॉजिटिव मरीज के घर सदस्यों को घर में आइसोलेट सेंटर ले जाने तक पुरे एरिया को सेनेटाइज किया जाएगा। इस पूरे प्रकिया के बाद चिन्हाकित मरीज के घर एवं व्यक्ति के निवास स्थान के इर्द गिर्द के क्षेत्र के एक से तीन किलोमीटर की परिधि के दायरे में (कालोनी, पारा, मोहल्ला) कन्टेन्टमेंट जोन से लेकर अस्पताल के पहुँच और वाहन को सेनेटाइज किया जाएगा।



-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:- 

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …