- किसानो को मिलेगा 50/ प्रति क्विंटल बोनस
- राज्य सरकार ने दी दिवाली की सौगात
- कवर्धा – जिले के दोनो शक्कर कारखाना मे किसानो के बेचे गये गन्ना का बोनस सरकार की ओर से देने का ऐलान किया गया है। इस घोषणा से किसानो मे हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि बोनस के लिए कृषक मांग कर रहे थे
Check Also
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की
आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …