Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के जेष्ठ भ्राता ठाकुर अशोक सिंह जी नहीं रहे

डॉ रमन सिंह आनंद सिंह को भात्र शोक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के जेष्ठ भ्राता ठाकुर आनंद सिंह जी का दिल्ली में स्वास्थ्य गत कारणों से 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है

सहज सरल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ठाकुर आनंद सिंह देना बैंक में मैनेजर रहे हैं और लगभग 15 वर्ष पूर्व रायपुर देना बैंक मैनेजर के पद पर रिटायर होकर अशोका टावर शंकर नगर रायपुर में रहते थे l 

वे अपने जीवन काल में नौकरी के साथ-साथ कवर्धा से भी उनका बड़ा लगाओ रहा जब भी समय मिलता है कवर्धा अवश्य आते हैं और अपने इष्ट मित्रों व परिजनों के साथ समय व्यतीत किया करते थे आपकी पढ़ाई दुर्गा कॉलेज रायपुर से हुई थी
हां बताना लाजिमी होगा कि आपके प्रयास से कवर्धा में देना बैंक की शाखा भी स्थापित हुई है l 

आप अपने पीछे पूरा हरा भरा परिवार छोड़कर देवलोक को गमन किए हैं आपके जाने से कवर्धा नगर में और स्नेही जनों में शौक व्याप्त है l



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …