पखांजुर–दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के लिए वोट मांगने कैबिनेट मिनिस्टर कवासी लखमा पखांजुर इलाके में कापसी पहुंचे। जहां उन्होंने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन यादव,भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मण्डावी और अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग के साथ सभा को संबोधित किया।कापसी में आयोजित सभा में कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा अब झूठी पार्टी बन कर रह गई है। भाजपा नेता कह रहे हैं कि ग्रामीणों को आने वाले दिनों में चावल, चना, मिट्टी तेल नहीं मिलेगा जो सरासर झूठ है। भाजपा नेताओं के झूठ बोलने का परिणाम है कि जनता 15 वर्ष राज करने वाली पार्टी को 15 विधायक पर ही निपटा दी। बेहतर होगा कि ये हमारे सरकार के बारे में बात न करे। हमारी सरकार ने आम जनता से कर्जमाफी,समर्थन मूल्य देने सहित किसानों की जमीन वापसी जैसे वादों को तय समय मे पूरा किया और ऐसा करने वाली देश मे के मात्र सरकार कांग्रेस सरकार है। लखमा ने एलान किया कि प्रदेश में जल्द ही यूनिट वाइस राशन नहीं दिया जाएगा। जिस परिवार में 4 सदस्य रहेंगे तो 35 किलो, 5 सदस्य 42 किलो,और अगर 10 सदस्य है तो 70 किलो चावल हमारी सरकार देगी। लखमा ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के सरकार बनने पर गरीब जनता के खाते में सीधे महीने के 6 हजार और सालाना 72 हजार रुपए देंगे।
साथ ही अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोगो ने आशीर्वाद देकर विधानसभा में बिठाया है और विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया कर कांग्रेस को भारी मतों से जिताया है उसी तरह यहां की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्यासी को हार का रास्ता दिखाएगी और कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को को वोट देकर संसद में पहुचाए। इस कार्यक्रम में अवदेश गौतम,पूर्णचन्द्र पढ़ी,अखिलेश चंदेल,बिक्रम गावड़े,ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास,जिला पंचायत सदस्य सुप्रकाश मल्लिक,सुभद्रा सलाम,रूपसिंह पोटाई,बप्पा गांगुली,देवजीत कुंडू,अभिजीत भाटचर्जी,पंकज साहा,राजदीप हालदार,अमर मंड़ल,सौमेन मंडल,मिथलेश साहू,कपिल दीक्षित,अनिमेश चक्रोबर्ती,बापी शील,कृष्णपद बैरागी, अन्तागढ़ विधानसभा के सकड़ो कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।