महासमुंद– जिले के खल्लारी में आज सुबह एक कार से 10 करोड़ 90 लाख रुपए छुपाकर ले जाते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में तीन पुरुष व एक महिला हैं. पुलिस पूछताछ में सभी ने बरामद रकम का मालिक आगरा के ज्वेलर्स अवधेश अग्रवाल को बताया है. ज्वेलर्स ने चारों को ओडिशा के कटक से रकम आगरा लाने की जिम्मेदारी दी गई थी. खल्लारी पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद मामला आयकर विभाग को सौंप दिया.
पुलिस ने बतया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे ओडिशा के तरफ से आ रही कार को संदेह के आधार पर रोक कर चेकिंग की गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश की कार यूपी-80 ईक्य-9681 के सीट के पीछे रुपयों के बंडल और बैग में भरा नोट देखकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगानी पड़ी. गिनती में कुल 10 करोड़ 90 लाख रुपए होने की जानकारी मिली. ज्यादा नोट 5 सौ और बाकी 2 हजार, 2 सौ भी है. कार में चार लोग सवार थे. मोहम्मद इब्राहिम (46), बनवारी जाट (45) प्रहलाद बघेल (40) नजमा पति मोहम्मद इब्राहिम सभी निवासी आगरा के रहने वाले हैं.
सभी आगरा से ओडिशा पैसे लाने गए थे, आगरा से कोई व्यापारी ने इनको पैसे लेने के लिए कटक भेजा था. ये सभी 17 फरवरी को आगरा से कटक के लिए निकले थे. कटक में उनको एक मोटर साइकिल में एक व्यक्ति मिला, जो उन चार लोगों को एक फ़ार्म हाउस ले गया. जहां उनको रुपए से भरा बैग सौंपा गया. उन सभी को आगरा से मोबाइल फोन से निर्देशित किया जा रहा था. सभी रुपयों से भरा बैग को गाड़ी में डालकर कटक के फार्म हाउस से 18 फरवरी को शाम के 5 बजे वहां से आगरा के लिए निकले थे.
आपको बता दें पकड़े गए आरोपियों में बनवारी वाहन चालक है और वह आगरा के ज्वेलर्स अवधेश अग्रवाल के यहां नौकरी करता है. दूसरा मोहम्मद इब्राहिम भी वाहन चालक है वो भी ज्वेलर्स के यहां नौकरी करता है. प्रहलाद बघेल बनवारी का दोस्त है.
पुलिस ने कहा कि कहीं ना कहीं यह पैसा हवाला का होना प्रतीत हो रहा है. कार के पीछे में एक और कार आ रही थी पर वह अचानक रास्ते में ही गायब हो गई. पकड़े गए आरोपियों ने यह बात बताई है की उनकी कार के पीछे भी एक कार थी. फिलहाल लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. क्षेत्र अंतरराज्यीय सीमा होने के चलते यहां गांजा व अन्य मादक प्रदार्थों की तस्करी पकड़े जाती रही है. पुलिस बरामद रकम के बारे में अहम खुलासे की बात कही है