Breaking News

उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में शिरकत करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

मुंबई में विगत तीस वर्षों से आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में इस बार का नजारा अलग होगा। अभियान संस्था की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। यह जानकारी अभियान संस्था के संस्थापक व फिल्म सिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने दी है।

अभियन के संस्थापक ने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार यूपी दिवस समारोह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना के साथ ही उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच हुए अनुबंध के तहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए हो रहा है। 

यूपी में पेशवाओं के जमाने से वाराणसी में बड़ी संख्या में रहने वाले मराठी समाज के लिए बीते 10 जनवरी को ‘गीत रामायण’ का आयोजन किया गया, जिसमें योगी-नाईक के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए। उसके बाद आगरा, मेरठ व लखनऊ में यही समारोह हुआ। इन समारोहों से यूपी का मराठी समाज झूम उठा। 

अब महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तरप्रदेशीय नागरिकों के लिए 24 जनवरी को यूपी दिवस का आयोजन हो रहा है। मिश्र ने बताया कि यह समारोह 24 जनवरी, शाम 5 बजे सांताक्रुज के लायंस क्लब ग्राउंड पर आयोजित होगा। इस समारोह में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे।

About newscg9

newscg9

Check Also

वन विभाग की कार्यवाही : उड़नदस्ता दल द्वारा जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा

कवर्धा 08 जून 2022। वनमण्डल कवर्धा के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत रहमानकांपा परिसर में विगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *