Breaking News
Pellentesque habitant morbi tristique senectus et netus et malesuada fames ac turpis egestas. Vestibulum tortor quam, feugiat vitae, ultricies eget, tempor sit amet, ante. Donec eu libero sit amet quam egestas semper. Aenean ultricies mi vitae est. Mauris placerat eleifend leo.

कलेक्टर के निर्देश पर गर्भवतियों के पंजीयन हेतु शुरू हुआ डोर टू डोर सर्वे

* गर्भवतियों के लिए शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ दिलाने के उद्देश्य से 31 जनवरी तक 100 प्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश

कबीरधाम। जिला कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के पदेन अध्यक्ष अवनीश कुमार शरण ने जिले में गर्भवतियों को मिलने वाली शासकीय योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ दिलाने के लिए शतप्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने गत दिनों बैठक में इस विषय की जानकारी ली व राज्य स्तर पर जिले में गर्भवतियों के पंजीयन व जांच की स्थिति में सुधार लाने हेतु स्वयं योजना बनाकर स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि जमीनी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर भ्रमण करके 31 जनवरी तक 100 प्रतिशत पंजीयन पूर्ण कर लें। आगामी फरवरी माह में इस सर्वे के रिपोर्ट को आर सी एच और एच एम आई एस पोर्टल में अपडेट किया जाना है।
उक्त आदेश के परिपालन में गत 12 जनवरी से घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए एवं नए गर्भवतियों का पंजीयन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के गजभिए ने इस सम्बंध में जानकारी दी कि सर्वे के प्रथम दिवस कवर्धा विकासखण्ड में 4382 घरों का भ्रमण किया गया, जिसमें 5 छूटे हुए व 18 नए एएनसी प्रकरणों का पंजीयन किया गया। इसी प्रकार बोड़ला में 2556 घरों का भ्रमण कर 11 नए एएनसी प्रकरण दर्ज किए गए,यहां एक भी छूटे प्रकरण नही मिले। लोहारा में 3630 घरों में 19 छूटे हुए व 91 नए प्रकरण दर्ज हुए। सर्वे दल द्वारा पंडरिया विकासखण्ड में 4486 घरों का भ्रमण कर 12 छूटे हुए व 43 नए एएनसी प्रकरणों को पंजीबध्द किया गया। डॉ गजभिए ने बताया कि सर्वे 31 जनवरी तक जारी रखा जायेगा व ब्लॉक स्तर से इसका जिले को डेली रिपोर्ट करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस सर्वे से जिले में गर्भवतियों के पंजीयन व जांच में वृद्धि होगी और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा। सर्वे दलों द्वारा घर-घर जाकर सम्पूर्ण काउंसलिंग की जा रही है व शासन की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *