नोएडा. अवैध खनन मामले सीबीआर्इ के छापे की कार्रवार्इ के बाद पहली बार आर्इएएस अधिकारी बी. चंद्रकला ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्होंने लिखा है कि …चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा, लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाए दोस्तों. आप सबसे गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हों, जीवन की डोर को बेरंग न छोड़ें. यहां बता दें कि उन्होंने अपनी यह बात लिंक्डइन पर कही है.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुखिर्यों में रहने वाली यूपी कैडर से 2008 बैच की आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला मूलतः तेलंगाना की रहने वाली हैं. इस बार अवैध खनन घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा लखनऊ समेत प्रदेशभर के कर्इ जिलों में मारे गए छापे के बाद एक बार फिर बी. चंद्रकला चर्चा में हैं. बता दें कि छापेमारी के बाद से ही बी. चंद्रकला के प्रशंसक उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे.
उन्होंने सोमवार को कविता ‘रे रंगरेज, तू रंग दे मुझको…’ की पंक्ति पोस्ट की हैं. अंत में लिखा कि, ‘चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा, लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाय. दोस्तों आप सब से गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हों, जीवन की डोर को बेरंग ना छोड़ें.’ इस पोस्ट के पर बी. चंद्रकला के फॉलोअर्स ने उन्हें खुलकर अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया है. बता दें कि चंद्रकला ने यह भी लिखा है कि फिलहाल मामला न्यायालय में है. बेहतर होगा कि जांच एजेंसी को अपना काम करने दिया जाए. सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन पर उनकी यह पोस्ट वायरल हो रही है, लेकिन हम यह पुष्टि नहीं करते हैं कि यह उनका अकाउंट है.