नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा…शिक्षा के साथ सुरक्षा जरूरी
कवर्धा – क्या आपको कोरोना टीका लगा है…? नही लगा है तो आपके कैंपस में कोरोना टीका लगाने हेतु नगर पालिका की टीम पहुंचा हुआ है प्लीस आप पहले टीका लगवायें….पहली खुद की सुरक्षा उसके बाद शिक्षा…जितना जरूरी शिक्षा है उतना ही जरूरी खुद की सुरक्षा है उक्त बातें आज पीजी कॉलेज में क्लास चल रहे छात्र-छात्राओं को बीच पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा। उन्होने महाविद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं में जाकर कोरोना टीका लगवाने प्रेरित की तथा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने सहयोग करने की अपील कीं।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा आज आचार्य पं.श्री गृ.मुनि नाम साहब महाविद्यालय में चल रहे कोरोना टीकाकरण कैंप में पहुंचे। उन्होनें महाविद्यालय के अध्यापकों से मिलकर कोरोना टीकाकरण के संबंध में चर्चा की तथा छात्र-छात्राओं को कोरोना टीका लगाने हेतु प्रेरित करते हुए उनके क्लास रूम तक पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा कॉलेज के सभी क्लास रूम में घुम-घुमकर कोरोना टीका लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें उपस्थित प्रथम डोज व द्वितीय डोज लगाने वाले छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए व टीका नही लगाने वाले छात्रों को तत्काल कैंप के पास भेजा। उन्होने कहा कि आप सभी अभी शिक्षा के क्षेत्र में है और आपकी जिम्मेदारी सबसे पहले खुद को सुरक्षित रखना है इसलिए सबसे पहले खुद को सुरक्षित करते हुए सुरक्षा टीका लगवायें फिर शिक्षा ग्रहण करें।
टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ सरकार कोरोना मुक्त छत्तीसगढ़ व 100 प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है उन्होनें बताया कि कैबिनेट मंत्री मो. अकबर भाई द्वारा कबीरधाम जिले में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है निर्देशानुसार जिले सहित शहरी क्षेत्रों में दिनांक 22 नवंबर से 28 नवंबर तक शत् प्रतिशत टीकाकरण किये जाने हेतु टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कवर्धावासियों से अपील की है कि टीकाकरण अवश्य करावें। ताकि आपका व आपका परिवार सुरक्षित रहे।
वार्डो में भी पहुंचे नपाध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा वार्ड क्रं. 02, 03, 05, 14, 15 व 17 में पहुंचकर कोरोना टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग की। उन्होनें टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग टीम, शिक्षकगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति सेंटर तक नही पहुंच रहे उनके घर जाकर टीका लगायें तब हमारा कोरोना मुक्त छत्तीसगढ़ व शत् प्रतिशत टीकाकरण अभियान सफल होगा। उन्होनें टीकाकरण कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी, नगर पालिका, स्वास्थ्य टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। निरीक्षण अवसर पर एल्डरमेन जाकीर चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, पीजी कॉलेज प्राचार्य, अध्यापकगण उपस्थित थे।