कवर्धा। कबीरधाम जिले के उडियाकला में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया जारी है। कक्षा छठवीं के लिए 30 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिनक्सल प्रभावित गांवो के कक्षा पांचवी में अध्यनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क जवाहर नवोदय विद्यालय का फार्म भरवाया जा रहा है। अभी तक वनांचल एवं अतिनक्लस प्रभावित गांवों के लगभग 20 विद्यार्थियों का निःशुल्क भरवाया गया है, वनांचल इलाके में आवेदन की प्राक्रिया अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है। पुलिस के इस पहल के द्वारा अब ग्रामीणों को आपस में जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। कवर्धा जिले में अब अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 8 अस्थाई प्राथमिक स्कूल खोले गए है। जिसमें लगभग 150-160 विशेष जनजाति के बच्चे पढ़ाई कर रहे है। पढ़ाई का पुरा खर्चा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा उठाया जा रहा है साथ ही 3 ओपन स्कूल कोचिंग क्लास सेंटर के माध्यम से समय-समय पर पढ़े-लिखे युवाओं द्वारा बच्चे को कोचिंग दिया जाता है।