कवर्धा। जिले के कोविड अस्पताल में कोरोना के गम्भीर मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं को कैबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर के प्रयासों से अनवरत बढ़ाया जा रहा है। जिले को 286 ऑक्सीजन सिलेंडर , 5 है ऑक्सी फ्लो थेरेपी मशीन देने के बाद राज्य से प्राप्त 7 वेंटिलेटर को भी उन्ही के प्रयासों से आज शुरू कराया गया। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले को राज्य से 7 वेंटिलेटर प्राप्त हुए थे, मंत्री महोदय के निर्देश पर हाल ही में जिले के 15 चिकित्सकों को इसके संचालन की सम्पूर्ण ट्रेनिंग देकर आज से इसकी सेवाएं आरम्भ कर दी गई है।
कलेक्टर शर्मा ने बताया कि सभी 7 वेंटिलेटर चालू हालत में है, लेकिन आज केवल 3 जरूरत मन्द मरीज होने के कारण आज 3 वेंटिलेटर को ही आरम्भ किया गया है। शेष 4 वेन्टीलेटर्स को भी आवश्यकतानुरूप सुचारू किया जायेगा।
आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव,कोविड अस्पताल के नोडल डॉ आदेश कुमार बागड़े, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ मनीष नाग, आर एम ओ डॉ पी सी प्रभाकर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी शिव गोपाल परिहार द्वारा पी पी ई किट पहनकर भीतर कोविड अस्पताल के भीतर जाकर वेंटिलेटर शुरू कराया गया।
नपा अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने नगर वासियों की ओर से दिया धन्यवाद
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नगर वासियों की ओर से माननीय मंत्री अकबर व जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापन किया है। उन्होंने जिले की जनता के स्वास्थ्य के लिए लगातार जानकारी लेकर संवेदनशीलता के साथ हर मांग पूरी करने के लिए मंत्री महोदय का आभार भी व्यक्त किया।