Breaking News

पुलिस कप्तान मोहित गर्ग के द्वारा 1अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों का सम्मान जिले के थाना प्रभारी के द्वारा किया गया

सियान मन के कबीरधाम पुलिस रखही ध्यान कार्यक्रम का आयोजन कर बुजुर्गों को किया गया सम्मान।

कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को 01अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अपने-अपने थाना एवं चौकी क्षेत्र के बुजुर्गों का सम्मान कर, उन्हें यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, या बुजुर्ग जनों से कोई अभद्र व्यवहार करता हो, उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर वृद्धजनों का हर संभव मदद करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में कबीरधाम पुलिस के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के वृद्ध बुजुर्ग जनों को सम्मान पूर्वक थाना/चौकी में आमंत्रित कर तथा जो चलने फिरने में असमर्थ हैं, ऐसी वृद्ध जनों के पास स्वयं कबीरधाम पुलिस के अधिकारी कर्मचारी जाकर उनका सम्मान कर उनसे आवश्यक चर्चा कर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक होकर कबीरधाम पुलिस को जानकारी देने कहा गया साथ ही वृद्धजनों के परिवार के सदस्यों को भी आवश्यक समझाइश देते हुए कहा गया है, कि बुजुर्गों का सम्मान बच्चों का पहला कर्तव्य होता है, बुजुर्ग परिवार में पेड़ के जड़ों की तरह होते हैं जो पूरे परिवार रूपी पेड़ को मजबूत बनाए रखने में सहायक होते हैं। इसीलिए हमें बुजुर्गों का हमेशा चाहे वह किसी भी क्षेत्र के हों सम्मान करना चाहिए, कहकर कबीरधाम पुलिस के द्वारा आम जनों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम जिले के समस्त थाना एवं चौकी में आयोजित किया गया है।

कबीरधाम पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान में यह स्पष्ट कर दिया गया है, कि यदि वृद्ध जनों को कोई बाहरी या उनके परिवार जन, पुत्र/पुत्री आदि के द्वारा किसी भी तरह की प्रताड़ना दिया जाता है, तो उनकी खैर नहीं होगी कहा गया।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …