Breaking News

जिला पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजन किया गया है

कवर्धा – जिला पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र  बेनताल , थाना  प्रभारी कुकदूर लवकुमार कवर के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन “सिंगपुर” में किया गया है , कबीरधाम पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी  के सहयोग से दिनांक  29-08-2021  को कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित गर्ग एवं अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच झगर सिंह मरकाम सिंगपुर द्वारा किया गया |

ग्रामीणों ने सिंथेटिक मैप एवं झूला ड्रेस का जिला पुलिस अधीक्षक से मांग किया एवं स्थानीय समस्याओं को भी  पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिसे पुलिस अधीक्षक ने जिलाधीश को अवगत करा कर निराकरण करने का प्रयास करूंगा एवं आश्वासन भी  दिया | 

इस कार्यक्रम में कुल 10 टीमों ने भाग लिया  एवं स्कूली बच्चे को कापी वितरण किया गया एवं कबड्डी के 07 साथ राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं 5 शिक्षकों को भी सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन जिला पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा कराया गया |

प्रथम पुरुस्कार सिंगपुर 5000 रुपये  |

द्वितीय  पुरुस्कार भोईटोला 3000 रुपये |

तृतीय पुरुस्कार अमेरा 2000 रुपये |

 



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …