कारखाना में कर्मचारियों ठेका श्रमिकों को ग्रेजुएटी लागू करने के लिए पहल की गई , यूनियन अध्यक्ष रामचरण लाझी एवं साचिव भागेश ठाकुर |
श्रमिकों को श्रम कानून एवं कारखाना अधिनियम को दरकिनार कर कारखाना प्रसाशन अपना नियम चलाकर श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है |
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मे 350 पद रिक्त रख कर कारखाना को ठेका श्रमिकों के माध्यम से संचालित करवाया जा रहा है, अगर यह कर्मचारीयो की नियुक्ति हो जाती है तो इनका भविष्य उज्जवल हो जाता | नहीं तो कर्मचारी अपनी मांग करते-करते थक गए है जो मांग आज दिनांक तक पूरी नहीं की गई है |
कवर्धा – भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ ने मिले स्कूल शिक्षा मंत्री एवं सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं सहकारिता विभाग उनके रजिस्ट्रार पंजीयक हिमशिखर गुप्ता आइ ए एस महोदय को विषेश विचार मंथन कर अपनी मांगों पर चर्चा की गई जिसमें मांगे अनियमित कर्मचारी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की मांग , बता दें कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे प्रथम एवं पुराने शक्कर कारखाना जो भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रमहेपुर कवर्धा में संचालित है यह की कारखाना में विगत स्थापना वर्ष से लेकर अब तक 350 पद रिक्त रख कर कारखाना को ठेका श्रमिकों से संचालित करवाया जा रहा है जो पद ₹40000 में मासिक वेतन से होता वह 8 से ₹10000 से कार्य संपन्न कराया जा रहा है यह कारखाना के प्रबंधन की मनमानी रवैया एवं अनियमितता को देखते हुए समस्त कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी एवं ठेका श्रमिक आज विगत 18 से 19 वर्षों से ठेका में कार्यरत हैं जबकि श्रमिकों को श्रम कानून एवं कारखाना अधिनियम को दरकिनार कर अपना नियम चलाकर श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है इन्हीं सब बातों को ध्यान देते हुए समान काम समान वेतन एवम् पद के अनुरूप कार्यरत श्रमिकों को वेतन दिया जाए, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष में भी जनवरी 2021 से वेतन में बढ़ोतरी 20- 25% बढ़ाने की मांग, कारखाने में कार्यरत श्रमिक को 10 वर्ष कार्य पूर्ण कर चुके उसको फिक्स वेतन में निर्धारित किया जाए जिस जिस पद पर कार्य कर रहे हैं उनके अनुरूप वेतन दिया जाए, कारखाने के समस्त कर्मचारी एवं श्रमिकों का भविष्य निधि पीएफ समय समय पर जमा कराया जाए ,वेतन प्रति माह के 7 तारीख को दिए हो , कारखाना में कर्मचारियों ठेका श्रमिकों को ग्रेजुएटी लागू कर प्रदान किया जाए इन सब की मांग को लेकर पूर्ण रूप से चर्चा यूनियन अध्यक्ष रामचरण लाझी एवम् साचिव भागेश ठाकुर ने किया माननीय पंजीयक एवं माननीय मंत्री महोदय से उन्होंने आश्वासन दिया है कि यह मांगे को जल्द से जल्द कारखाना मैनेजमेंट एमडी के द्वारा पूर्ण करा दिया जाएगा |
सहकारिता विभाग रजिस्ट्रार पंजीयक हिमशिखर गुप्ता से कारखाना यूनियन के अध्यक्ष रामचरण लाझी एवं साचिव भागेश ठाकुर ने चर्चा की |