जल्द ही मूर्तरूप लेगा नया तालाब निर्माण-ऋषि शर्मा
कवर्धा | वार्डवासियों के अपेक्षा अनुरूप कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने प्रस्तावित तालाब निर्माण कार्य प्रारंभ आज नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व वार्ड पार्षद सुनील साहू, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक की उपस्थिति में कर दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने गत दिवस प्रस्तावित तालाब निर्माण किये जाने हेतु अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने वार्डवासियोें की अपेक्षा के अनुरूप तालाब निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उसी निर्देश का पालन करते हुए विगत दिवस निरीक्षण उपरांत आज तहसीलदार, पटवारी से सीमांकन पश्चात् निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही तालाब निर्माण मूर्तरूप लेगा। उन्होनें बताया कि कैबिनेट मंत्री व विधायक मो.अकबर के समक्ष वार्डवासियों ने आवेदन प्रस्तुत कर सुख-दुख जैसे अन्य कार्यक्रम के निस्तारी हेतु वार्ड क्रं. 26 घोठिया रोड़ में रिक्त जगह में तालाब निर्माण का मांग किया गया था। मंत्री जी ने वार्डवासियों की वर्षो पुरानी मांग को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया था कि स्थल निरीक्षण किया जाकर वस्तुस्थिति से अगवत कराते हुए खाली जगह का सीमांकन कराया जाकर कार्य प्रारंभ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देश का पालन करते हुए आज कार्य प्रारंभ करा दिया गया।
वार्डवासियों की मांग हुई पूरी-नपाध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि मंत्री मो.अकबर द्वारा दिये गये निर्देश पर आज घोठिया रोड़ स्थित रिक्त भूमि का तहसीलदार व पटवारी द्वारा सीमांकन किया जाकर कार्य प्रारंभ प्रारंभ कर दिया गया है अब जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होनें बताया कि वार्ड क्रं. 25 26 एवं 27 के रहवासियों द्वारा तालाब निर्माण का मांग अब जल्द ही पूरा हो जायेगा। इस अवसर पर पार्षद सुनील साहू, एल्डरमेन गुड्डू कौशिक, दलजीत पाहुजा, तहसीलदार मनीष वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, पटवारी निर्मल साहू उपस्थित रहे।