ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिया गया आवश्यक निर्देश।
परिजनों से रुष्ट नाबालिग बालिका जो बिना बताए घर छोड़कर निकल गई थी को सहानुभूति पूर्वक समझाइश देकर पुनः उसके घर छोड़ा गया।
कबीरधाम | जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना तथा चौकी प्रभारियों को समय-समय पर अपराधों पर अंकुश लगाकर अपराधियों पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है। इसी तारतम्य में दिनांक-01-02/06/2021को रात्रि गस्त पॉइंट चेकिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा के द्वारा शहर के विभिन्न पॉइंट पर तैनात जवानों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि रात्रि के समय शहर से होकर गुजरने वाले सभी लोगों से उनके आने का स्थान तथा जिस स्थान पर जा रहे हैं उसकी जानकारी लें, ड्यूटी चार्ट के अनुसार पॉइंट के अंदर आने वाले प्रत्येक गली मोहल्ले में जाकर बारीकी से चेक करते रहे तथा जो भी व्यक्ति चेकिंग के दरमियान मिलते हैं उन्हें रोके, टोके, यदि उचित कारण बताते हैं तो जाने देवें अन्यथा कंट्रोल रूम को पॉइंट देकर पेट्रोलियम को बुलाकर उचित कार्यवाही करने थाने पर भेजें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन के माध्यम से किसी मादक पदार्थ आदि का परिवहन करने का संदेह हो तो बारीकी से चेक करने कहा गया साथ ही स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा के द्वारा विभिन्न संदिग्ध वाहनों एवं शहर से होकर देर रात्रि में गुजरने वाले कुछ असामाजिक तत्वों को सुनसान गलियों में घूमते हुए पकड़ा गया जिन्हें देर रात्रि में घूमने का कारण पूछने पर आवश्यक कारण ना बताने तथा भागने का प्रयास करने लगे जिस पर उन्हें रोक कर उनके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर उनके परिजनों को अवगत कराया गया तथा दोबारा रात्रि में बेवजह घूमते मिलने पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया। देर रात्रि में रायपुर बाईपास रोड से बिलासपुर रोड की ओर एक नाबालिग बालिका पैदल जाते हुए दिखी जिससे पूछताछ करने पर वह अपने परिजनों से रुष्ट होकर घर छोड़ कर जाना बताई जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा सहानुभूति पूर्वक अपनी गाड़ी में बैठा कर समझाइश देते हुए उसका पता पूछ कर उसके घर तक छोड़ा गया साथ ही नाबालिक बालिका के परिजनों को भी आवश्यक समझाइश दी गई। जिस पर परिजनों के द्वारा बालिका के बिना बताए घर से कहीं चले जाने से अत्यंत परेशान होना बताए एवं बालिका को सकुशल घर तक लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं कबीरधाम पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।