सफाई कर्मी महिला पुरुषों को मास्क, सेनीटाइजर, साबुन का किया गया वितरण।
कबीरधाम l जिले की महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि एवं महिला सेल टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर.कुजूर के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर महामारी से बचाव के लिए आम जनों को जागरूक करने तथा लॉकडाउन का पालन सुचारू रूप से हो इसका विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि के द्वारा पेट्रोलिंग के दरमियान चौक चौराहों में सब्जी के ठेले तथा सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सड़क के किनारे सब्जी फल का विक्रय करते विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा जारी आदेश को बताया गया तथा सब्जी बेचने के लिए एक साथ इकट्ठा ना होकर प्रातः 6:00 बजे से 2:00 बजे तक ठेला या छोटी वाहनों के माध्यम से मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मोहल्लों में जाकर सब्जी का विक्रय करने कहा गया है। चौक, चौराहों पर सब्जी या फलों के ठेले लगाने तथा भीड़ इकट्ठा करने पर सख्त कार्यवाही करने हिदायत दी गई। तथा उपस्थित सब्जी एवं फल क्रय करने वाले आम जनों से भी अपील की गई कि भीड़ ना लगाकर सब्जी और फलों को खरीदें, साथ ही शहरी क्षेत्र में स्वच्छता कर्मियों को साबुन, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण कर स्वयं सुरक्षित रह कर अपने कार्यों को सुचारु रुप से करने निर्देशित किया गया।