रात्रि में निकलने वाले खप्पर में अनावश्यक भीड़ न लगाने तथा धारा 144 का पालन करते हुये घर में ही रहने दी हिदायत ।
नाईट कपर्यु का पालन न करने पर होगी कड़ी वैधानिक कार्यवाही ।
कबीरधाम | पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त गणमान्य नागरिको,आमजनों, समस्त कार्यलयीन अधिकारी / कर्मचारियों,धार्मिक संगठनो तथा जिले के समस्त सम्माननीय पत्रकार बंधुओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया संचालकों से सहयोग की अपील करते हुये पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी खप्पर निकलने के दौरान अनावश्यक तौर पर भीड़ न लगाते हुये कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें व अपने परिवारजनों को सुरक्षित रखकर शहर को भी सुरक्षित रखने में अपनी सहभागिता निभायें । साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जिले में कोविड -19 की रोकथाम हेतु शहर में धारा 144 लागू होने से अनावश्यक भीड़ एकत्रित होने पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु ड्युटी में तैनात अधिकारी / कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है ।