Breaking News

कवर्धा थाना कोतवाली पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में मिली सफलता।

02 चोर गिरफ्तार तथा चोरी के 06 मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।

 थाना प्रभारी मुकेश सोम  के नेतृत्व मे अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किए गए 

कबीरधाम | पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  पी.आर. कुजूर के द्वारा चोरी नकबजनी के अपराध में अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 20.01.2021 को थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना किया गया था, इसी दौरान विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति राजमहल चौक में चोरी के मो.सा. रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं, कि सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी करने पर जयराम उर्फ जय उर्फ कैदी पिता भगवंता धुर्वे उम्र 19 वर्ष सा.राजमहल कालोनी कवर्धा एवं नितन उर्फ छोटू पिता पुन्नी निषाद उम्र 19 वर्ष सा . समनापुर मिले जिनसे गाडी के कागजात प्रस्तुत करने कहने पर कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए तथा पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए साथ ही दोनों आरोपियों द्वारा समनापुर मुंगेली बेमेतरा दुर्ग व स.लोहारा से कुल 02 स्कूटी 04 मो.सा. चोरी करना बताये जिसकी कुल कीमत 1.60 लाख रूपये है जिसे आरोपीगणों के कब्जे से जप्त कर थाना कवर्धा में इस्त.क. 01/21 धारा 41 ( 14 ) जा.फौ. धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को ज्यू रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी . मुकेश सोम , सउनि कौशल साहू , प्र.आर. 297 चुम्मन साहू , आर . 494 गज्जू सिंह , आर . 381 शमशेर अली , आर . 337 राजेश्वर कोसरिया , आर . 519 पवन राजपूत आर . 683 बिरेन्द्र साहू , आर . 342 रविप्रकाश पटले सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …